नमस्कार दोस्तों Crop Loan | Agriculture Loan में आपका स्वागत है। आज हम Kheti Par Loan Kaise Le | खेती जमीन पर लोन कैसे मिलेगा | जमीन पर लोन कैसे लें की जानकारी बताने वाले है। एक किसान से कृषि ऋण का लाभ मौसमी कृषि कार्यों या संबंधित गतिविधियों जैसे पशु खेती, मछली पालन या भूमि या कृषि उपकरणों की खरीद के लिए लिया जाता है। उस प्रकार के ऋण से उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि जैसे इनपुट खरीदने और फसलों की खेती और कटाई के लिए श्रम लगाने में भी मदद मिलती है।
Types of Agriculture Loan
हमने नीचे सभी प्रकार के कृषि ऋणों की सूची दी है, उसका किसान अपने लिए योग्यता के मुताबिक लाभ उठा सकते हैं।
Crop Loan
यहाँ फसल ऋण को खुदरा कृषि ऋण के रूप में भी जानते है। यह प्रकार के ऋण में किसान को फसलों की खेती, कृषि उपकरणों के रखरखाव और कृषि की गतिविधियों के कारण होने वाले अपने अल्पकालिक खर्चों को पूरा करने की दी जाती है। किसान को फसल ऋण का लाभ उठाने पर किसान क्रेडिट कार्ड नामक एक क्रेडिट कार्ड मिलता है। उसके प्रयोग से खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए और आवश्यक खरीदारी करने पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं।

इसके बारे में भी पढ़ें – जेसीबी मशीन का फुल फॉर्म एव जानकारी
Farm Mechanisation Loan
अगर किसी किसान को कार्यशील पूंजी की जरुरत या आवश्यकता है। क्योकि वह नई कृषि मशीनरी खरीद सकें या अपने मौजूदा को अपग्रेड कर सकें जैसे कि नया ट्रैक्टर खरीदना या पुराने की मरम्मत करवाना, उसके लिए यह प्रकार की ऋण योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अपने खेती की सभी जरूरतों को पूर्ण कर सकते है। किसी के पास हाथ फैला ने की जरुरत होती है।
Agricultural Term Loan
कृषि सावधि ऋण दीर्घकालिक ऋण योजनाएं हैं। उस लाभ किसान अपने गैर-मौसमी खर्चों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। उससे किसान पवनचक्की, सौर ऊर्जा जैसे उपकरण खरीदने या अपग्रेड करने के लिए ऋण का लाभ उठा सकता है। उस तरह की ऋण योजनाओं के लिए पुनर्भुगतान अवधि 4 साल तक की भी हो सकती है। उसमे किसान सुविधाजनक तरीके से राशि वापस चुका सकता है।
Loan for Allied Agricultural Activities
संबद्ध कृषि गतिविधियों के लिए ऋण के प्रकार में शामिल किसान ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर उन्हें अपने कृषि व्यय को पूरा करने के लिए कार्यशील पूंजी जुटाने की जरुरत या आवश्यकता है। तो वह यह ऋण के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

इसके बारे में भी पढ़ें – अदरक की खेती कैसे होती है
Solar Pump Set Loan
सोलर पंप सेट लोन में अगर कोई किसान छोटी सिंचाई परियोजनाओं में शामिल है। और उसे फोटोवोल्टिक पंपिंग सिस्टम खरीदने के लिए पूंजी की जरुरत या आवश्यकता है। तो सोलर पंप सेट ऋण प्राप्त कर सकते है। सोलर पंप सेट लोन योजनाओं के लिए पुनर्भुगतान अवधि तक़रीबन 10 वर्ष तक हो सकती है। जिसका किसान बहुत अच्छे से लाभ ले सकते है।
Agricultural Gold Loan
कृषि स्वर्ण ऋण में आवेदक अपने सोने के आभूषण को जमानत के रूप में रखकर यह प्रकार के ऋण का लाभ ले सकते है। यह ऋण का उपयोग विभिन्न कृषि खर्चों में कर सकते है। उसमे मशीनरी खरीदने या फसलों की खेती से संबंधित लागत को पूरा करने के लिए कर सकते है। यह प्रकार के ऋण में किसान को कम ब्याज दर पर देते हैं। यह लोन में किसान अपने सोने का उपयोग कर सकते हैं।
Horticultural Loan
बागवानी ऋण में किसान सब्जी के खेतों और बागों को स्थापित करने में प्रयोग कर सकते है। उसमे किसान बागवानी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बागवानी ऋण का प्रकार के खेतों के प्रबंधन की लागत को पूरा करने देते है। मगर बागवानी गतिविधियों से संबंधित खर्चों को पूरा करने में भी मदद करता है। उसमे किसान जंगली पेड़ों को साफ करना, स्थापित करना और बाड़ जैसे काम कर सकते है।

इसके बारे में भी पढ़ें – बायो फ़र्टिलाइज़र (जैव उर्वरक) क्या है – प्रकार, प्रयोग और लाभ
Forestry Loan
यह ऋण को किसान पेड़ों पर उगने वाली फसलों को उगाने में ले सकते है। उसमे किसान वानिकी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऋण राशि का प्रयोग खेती की गतिविधियों की लागत को पूरा करने के लिए कर सकते है। उसमे बंजर भूमि को कृषि भूमि में परिवर्तित करना, सिंचाई चैनल स्थापित करना और जंगली पेड़ों को साफ करना शामिल है।
Agriculture Loan Providing Banks of India
ICICI Agriculture Loan
SBI Agriculture Loan
HDFC Agriculture Loan
NABARD
IndusInd Bank
Karur Vysya Bank

इसके बारे में भी पढ़ें – प्याज की खेती कैसे करें
Agricultural Loan Interest Rate
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0% से 4%
ब्याज दर 7% प्रति वर्ष
Agriculture Loan Interest Rate for different Banks in India
बैंक | ब्याज दर | प्रसंस्करण शुल्क |
आईसीआईसीआई बैंक | 9.6% प्रति वर्ष | 0.5% प्रति वर्ष से 4% प्रति वर्ष |
भारतीय स्टेट बैंक | 7.25% प्रति वर्ष | 0% प्रति वर्ष से 1.25% प्रति वर्ष |
करूर वैश्य बैंक | 8.30% प्रति वर्ष | बैंक पर निर्भर |
आईडीबीआई बैंक | 7% प्रति वर्ष | बैंक पर निर्भर |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 13.25% प्रति वर्ष | बैंक पर निर्भर |
इंडसइंड बैंक | 10% प्रति वर्ष | 1.25% |
How to Apply for an Agriculture Loan
किसान अगर कृषि ऋण के लिए आवेदन करना चाहता हैं। तो किसानो विकल्पों के रूप में ऑनलाइन शोध करें और ऋणदाता की निकटतम शाखा में जाकर ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है। जिसे समय आप शाखा का दौरा करते है। तो आप अपनी आवेदन प्रक्रिया को तेज करने के लिए जरुरी या आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना जरुरी है। कुछ ऋणदाता संभावित उधारकर्ताओं को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से कृषि ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के मामले में आपको संबंधित वेबसाइट पर नेविगेट करने की जरुरत होती है। आप आवेदन पत्र में जरुरी विवरण दर्ज करें और वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है। आप ने पसंद किए गए ऋणदाता आपके आवेदन को सत्यापित करेगा और उसके बाद ही स्वीकृत किए जाएगा। अगर आपका आवेदन स्वीकृत होजाता है। तो ऋण राशि आपके खाते में वितरित कर दी जाती है।

इसके बारे में भी पढ़ें – धनिया की खेती
Agriculture Loans लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऋणदाता द्वारा अनिवार्य दस्तावेज
संपूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र
सुरक्षा पीडीसी
केवाईसी दस्तावेज
भूमि/संपत्ति दस्तावेज
Agriculture Loan किसके लिए ले सकते है
जमीन की खरीद करने
कृषि उपकरण और मशीनरी की खरीद करने के लिए
बागवानी परियोजनाएं लगाने के लिए
कृषि के वाहनों की खरीद करने के लिए
मछली पालन के लिए
डेयरी इकाइयों की स्थापना करने के लिए
मौसमी आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए
लघु कुक्कुट इकाइयों की स्थापना करने
कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए
इसके बारे में भी पढ़ें – महिंद्रा ट्रैक्टर की कीमत 2022
Agriculture loan schemes offered
Kisan Credit Card
Tractor Loan
Crop Loan
Multipurpose Gold Loan
Poultry Loan
Dairy Loan
Combine Harvestor Loan
Drip Irrigation Loan
Fisheries Loan
Hi-Tech Agriculture
National Livestock Mission
Production Loan
Investment Loan
Kisan Tatkal
Green Card
Kisan Card
Green Card Plus
Pisciculture Loan
Krishi Loan
Jewel Loan
Agriclinic and Agribusiness Centres Scheme
Produce Marketing Loan
Land Purchase Scheme
Green Trac
Green Harvester
Loans for SHG-JLG
SBI Krishak Uthan Yojana
Two-Wheeler Loan
Loans for Horticulture Projects
Scheme for Debt Swapping of Borrowers
Farmer Finance
Setting up of Agri Clinic and Agri Business Centres
इसके बारे में भी पढ़ें – पशुपालन के लिए ऋण कैसे प्राप्त करें
Agriculture loan In Hindi Video
Interesting Fact
प्रतिस्पर्धी ब्याज दर शुल्क से बैंक और वित्तीय संस्थान कृषि ऋण की पेशकश करते हैं
प्रतिस्पर्धी ब्याज दर वसूलते हैं जो कि 8.80% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
किसान 7% प्रति वर्ष से शुरू होने वाले कृषि ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
कृषि ऋण प्रदाता अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण समाधान दोनों प्रदान करते हैं।
आवश्यकताओं और पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर आप ऋण उत्पाद चुन सकते हैं।
कृषि ऋण के लिए आवेदन करते समय आपसे दस्तावेज जमा करने के लिए कहा जाता है।
कृषि ऋण से किसान खेती से जुडी सभी जरुरी आवस्यकताओ को पूरा कर सकता है।
खेती की जमीन खरीदने के लिए किसान लोन ले सकते है।
FAQ
Q .क्या भूमि की खरीद के लिए ऋण लिया जा सकता है?
हां बैंक किसानों को जमीन खरीदने के लिए ऋण राशि दी जाती हैं।
Q .क्या मैं ऋण अवधि पूरी होने से पहले अपने कृषि ऋण को पूर्व-बंद कर सकता हूं?
आपको ऋणदाता को प्री-क्लोजर पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।
Q .कृषि ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया में शामिल विभिन्न चरण क्या हैं?
आवेदन पत्र और दस्तावेज जमा कर ऋणदाता आवेदन को संसाधित कर ऋण राशि स्वीकृत करके ऋण राशि वितरित की जाती है।
Q .कृषि ऋण आवेदनों को संसाधित करने में उधारदाताओं को कितना समय लगता है?
ऋणदाता के नियमों और शर्तों के आधार पर लगभग 7 दिन लगते हैं।
Q .क्या मुझे कृषि ऋण लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता होगी?
हां अधिकांश उधारदाताओं के लिए आपको एक गारंटर की आवश्यकता होती है।
Conclusion
आपको मेरी Crop Loan | Agriculture Loan बहुत अच्छी तरह से समज आई होगी ।
लेख के जरिये हमने Agriculture Loan subsidy 2022, Types of loans in agriculture और Agriculture Loan sbi से सम्बंधित जानकारी दी है।
अगर आपको अन्य किसी खेत उत्पादन के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।
Note
आपके पास Agriculture Loan interest rate 2022 की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो दिए गए सवालों के जवाब आपको पता है। तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद।
Google Search
यूनियन बैंक कृषि लोन, स्टार किसान सहायता लोन, जमीन पर लोन कैसे ले 2022, कृषि ऋण के प्रकार, कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई, खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन, १ एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है, किसानों के लिए होम लोन, कृषि लोन माफ, कृषि लोन कितना मिलता है, कृषि ऋण के लिए ऋण आवेदन पत्र PDF, राजस्थान में कृषि ऋण, प्रधानमंत्री कृषि ऋण योजना
केसीसी ऋण ऑनलाइन आवेदन, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए ऋण एक महत्वपूर्ण निवेश है समझाइए, केसीसी ऋण वसूली 2022, कृषि ऋण माफी पर निबंध, Agriculture Loan interest rate 2022, Agriculture Loan interest rate in gramin bank, how to get agriculture loan, Agriculture Loan calculator
इसके बारे में भी पढ़ें – पशुपालन के लिए ऋण कैसे प्राप्त करें