\

Digital Health ID Card | हेल्थ कार्ड कैसे बनायें | Online Registration & Benefits

नमस्कार दोस्तों Digital Health ID Card में स्वागत है। आज हम हेल्थ कार्ड कैसे बनायें | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Ayushman Bharat Digial Health ID Card Registration | One Nation One Health Card 2021 | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन | PM Modi Health ID Card Form | Apply online, Registration, Benefits और Download की जानकारी बताने वाले है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत कर दी है।

उसके तहत भारत के हर नागरिक के पास एक हेल्थ आईडी होगी। उसमे व्यक्ति घर बैठे अपनी हेल्थ आईडी जेनरेट कर सकते हैं। और वो भी बिल्कुल मुफ्त में कर सकता है। 27 सितंबर को, भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन आईडी कार्ड) लॉन्च किया था। अपने वक्तव्य में उन्होंने इस योजना/कार्यक्रम को भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के रूप में चिह्नित किया था । तो चलिए Health ID Card कैसे बनाते है वह जानते है।

Digital Health ID Card 2021

15 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच करने की घोषणा की गई थी। उसके बाद 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड यह मिशन को शुरू किया गया था। वह शुभारम्भ के बाद 27 सितंबर 2021 योजना का पूरे भारत देश के लिए लागु कर दिया गया है। योजना के माध्यम से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड (हेल्थ रिकॉर्ड्स) का डाटाबेस तैयार किया जाएगा जिसके तहत नागरिकों को एक Health ID Card दिया जाएंगा। 

हेल्थ कार्ड कैसे बनायें

Digital Health ID Card क्या है

कोई भी व्यक्ति की डिजिटल हेल्थ कार्ड में व्यक्ति के कोई भी समय हुई बिमारी, उसकी  डॉक्टर ने की हुई दवा,  इलाज और मेडिकल टेस्ट से जुडी सभी प्रकार की जानकारी स्टोर की जाएँगी और जब आप हॉस्पिटल में जाते है। तो कार्ड की सहायता से किसी भी मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री का पता लग सकता है। यह कार्ड पर 14 अंको का एक नंबर मिलेगा जिसको स्केन करते मेडिकल हिस्ट्री देख सकेंगे। यह एक आधारकार्ड के जैसा ही कार्ड है। जिसमे आपकी सभी बीमारी और उसकी ट्रीटमेंट और दवाइयों की हिस्ट्री देखने को मिलेंगी।

Digital Health ID Card Yojana

Name of the Authorityस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
Missionराष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम)
Scheme Nameआयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)
Health ID Card Launch DateFor All States27 सितंबर 2021 से शुरू
Required Documentsमोबाइल नंबर, आधार कार्ड
ID card Number14 अंक
Total Health ID generated till now14,80,000 कार्ड
Fee Chargeनिःशुल्क
Health ID Card Usesपरीक्षण, बीमारी, कुल आने वाले डॉक्टर, दवाएं, चार्ज
Scheme forस्वास्थ्य सुविधा की पेशेवर रजिस्ट्री
Beneficiaryभारतीय नागरिक
Official websitehttps://ndhm.gov.in/
Health ID Apply Online Linkhttps://healthid.ndhm.gov.in/register

Benefits of Digital Health ID Card | यूनीक हेल्थ कार्ड के फायदे 

  • कार्ड के जरिए व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होती रहेगी।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवा प्रदाताओं के बारे में भी अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है।
  • स्वास्थ्य के सभी पुराने रिकॉर्ड वहीं डिजिटल फॉर्मेट में मिल जाएंगे। 
  • एक से दूसरे अस्पताल या शहर में मरीज को लेजाते है। तो उसकी युनीक कार्ड से डेटा देखा जा सकेगा।
  • मरीज का किस डॉक्टर या अस्पताल ने कैसा इलाज किया उसकी जानकारी रहेंगी। 
  •  पूरी मेडिकल हिस्ट्री के कारन कई नई रिपोर्ट या प्रारंभिक जांच का समय और खर्च बच जाएगा।
  • डॉक्टर के पुराने पर्चे और टेस्ट की रिपोर्ट को साथ में लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • यूनीक आईडी card नंबर से डॉक्टर आपकी पिछली स्वास्थ्य संबंधी जानकरी के बारे में जान सकेगा।
  • ई फार्मेसी के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • हेल्थ आईडी कार्ड की अनोखी बात यह है कि मेडिकल रिकॉर्ड के साथ धारक के खर्चे भी दिखाता है।
  • योजना नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और प्रदाताओं के बीच एक व्यापक फीडबैक लूट की सुविधा देती है। 
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का तरीका

Digital Health Card बनाने के जरुरी डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पते का सबूत
  • आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • पिछला चिकित्सा उपचार रिपोर्ट।

How to Make Digital Health Card | डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाये

health id card online apply – डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए या बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या मोबाइल नंबर रखना बहुत जरुरी है। उसके बिना आप नहीं बना सकते है। उसके बाद हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बना सकते है। सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in को लॉगिन करना होगा। 

हेल्थ कार्ड
  • उसके बाद आपको होम पेज खुला देखने को मिलता है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर क्रिएट हेल्थ आईडी के लिंक पर टच (क्लिक) करना होता है। 
हेल्थ कार्ड ऑनलाइन
  • उस के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा उसमे आपको क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ के टच करना होता है। 
  • आप अगर मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ आईडी बनाना चाहते है। तो जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना है। नहीं तो आधार कार्ड के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करने के लिए जनरेट वाया आधार कार्ड से लिंक पर क्लिक करना है। 
health id card registration
  • अगर अपने आधार कार्ड को पसंद किया है, तो आधार कार्ड का नंबर डालना होता है। और मोबाईल नंबर पसंद किया है। तो मोबाइल नंबर डालना होता है। 
  • यह प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी भेजा जाएंगा। ओटीपी को बॉक्स में डालना होता है। 
  • बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक डालनी है। 
  • उसके पश्यात उस फॉर्म के सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगा।
  • Important LinksDownload Health Card

हेल्थ आईडी कार्ड को हेल्थ आईडी नंबर से लॉगिन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर जाना होता है।
  • उसपर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आता है। 
  • होम पेज पर क्रिएट हेल्थ आईडी के ऑप्शन पर  टच करना है।
  • उसके बाद में आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन बटन पर टच करते ही लॉगइन पेज खुलता है, उसमे आपको आपका हेल्थ आईडी नंबर डालना है।  
  • उसके बाद आपके मोबाईल में एक ओटीपी आएगा उसको ओटीपी बॉक्स में डालना है।
  • उसी प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया होती रहती है। 
हेल्थ कार्ड डाउनलोड

Unique Health ID Card in Covid Centre

कोविड सेंटर में यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। यह अनूठी स्वास्थ्य कार्ड योजना हमारे देश के नागरिकों के लिए कोविड के समय में बहुत फायदेमंद है। यह स्वास्थ्य कार्ड किसी व्यक्ति के डेटा को पुनः प्राप्त करने के लिए कोविड केंद्र में उपयोगी है। क्योकि यह जांचा सके कि व्यक्ति को टीका लगाया गया है या नहीं। यह हेल्थ कार्ड इस कोविड-19 काल में नागरिकों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि नागरिक देश के किसी भी कोने में इलाज करा सकते हैं।

Upcoming Features of the Unique health ID card

अद्वितीय स्वास्थ्य आईडी कार्ड की कई विशेषताएं है। एक स्वास्थ्य आईडी भी होगी जो उन लोगों को सहायता विधियों के माध्यम से समावेशी पहुंच प्रदान करेगी जिनके पास फोन नहीं है। नई सुविधाओं में पूरे भारत में सत्यापित होने के लिए डॉक्टरों की पहुंच शामिल होगी। उपयोगकर्ता स्वास्थ्य आईडी तक पहुंचने और व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड का प्रबंधन करने के लिए नामांकित व्यक्ति को भी जोड़ सकता है। भविष्य में, स्वास्थ्य आईडी में लाभार्थी के बच्चे और जन्म से स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी शामिल होंगे।

लाभार्थियों को उपलब्ध सुविधाएं

डिजिटल हेल्थ कार्ड (स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड) में मरीज के इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने तक का विवरण दर्ज होता है। आप लंबे समय तक स्वास्थ्य इतिहास रखने के लिए अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को अपनी स्वास्थ्य आईडी से भी जोड़ सकते हैं।

Are personal health records secured

हा एनएचए के मता अनुसार, एबीडीएम लाभार्थी से संबंधित किसी भी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को संग्रहीत नहीं करता है। एबीडीएम नेटवर्क पर सूचना की अवधारण नीतियों के आधार पर, यह एन्क्रिप्शन तंत्र के साथ है जिसे केवल लाभार्थी की सहमति से ही अनुमति दी जाती है। इसिलए बिलकुल सुरक्षित संग्रह है। जिसका आप बहुत अच्छे से प्रयोग कर सकते है।

How to Exit and Delete Health ID

हां, एबीडीएम के पास दो विकल्प हैं जो स्वास्थ्य आईडी से बाहर निकलने और हटाने की सुविधा का समर्थन करते हैं। 1 – उपयोगकर्ता अपनी स्वास्थ्य आईडी को स्थायी रूप से हटा सकते हैं। 2 – आप अपनी आईडी को अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी कर सकते हैं। एक बार जब आप अपनी स्वास्थ्य आईडी हटा देते हैं। तो सभी जानकारी सहित आपके सभी विवरण हटा दिए जाएंगे। और लाभार्थी कभी भी स्वास्थ्य आईडी के आधार पर जानकारी प्राप्त करने में सक्षम नहीं होगा या एबीडीएम नेटवर्क पर स्वास्थ्य रिकॉर्ड को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।

Online Registration & Benefits

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य

  • स्वास्थ्य रिकॉर्ड के आदान-प्रदान का अच्छा ढांचा विकसित करना।
  • स्वास्थ्य देखभाल की अच्छी गुणवत्ता तय करना।
  • कोर डिजिट अस्वास्थ्य डाटा का प्रबंधन करना।
  • आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली शुरू करना।
  • नैदानिक निर्णय समर्थन प्रणालियों के उपयोग बढ़ाना।
  • स्वास्थ्य सूचना प्रणाली को मजबूत बनाना।
  • स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण और चिकित्सा अनुसंधान करना ।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड की एक प्रणाली बनाना

National Digital Health Mission India के अंतर्गत सुविधाएं

  • पहले हेल्थ आईडी बनाना
  • हेल्थ इंफॉर्मेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना
  • कौनसेंट मैनेज करना
  • सभी हेल्थ रिकॉर्ड देखना
  • हेल्थ रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक करना

Digital Health ID Card Video

Interesting Fact

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत में सभी नागरिको का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाएजाएंगे है। 
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड में नागरिक की हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी स्टोर रहने वाली है। 
  • डिजिटल मिशन का मुख्य उद्देश्य आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना है।
  •  यह डिजिटल मिशन के माध्यम से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आने वाला है।
  • जिटल हेल्थ आईडी कार्ड से योजना पूरे भारत देश में लागू किया गया है। 

FAQ

Q .डिजिटल हेल्थ कार्ड क्या है?

हेल्थ कार्ड एक यूनीक आईडी कार्ड की तरह होगा जिसमे आपकी बीमारी, इलाज और मेडिकल टेस्ट की जानकारियां होंगी। 

Q .कैसे बनेगा Health ID?

Unique Health ID बनाने के लिए आपको abdm.gov.in की साइट पर जाना है। 

Q .डिजिटल कार्ड से क्या लाभ है?

किसी भी मरीज की निजी मेडिकल हिस्ट्री पता चलेगी।

Q .हेल्थ कार्ड का मतलब क्या है?

हेल्थ कार्ड में मरीज की बीमारी की जानकारी, उसे दिया जाने वाला उपचार व चिकित्सकों द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट उसमे अटैच होगी।

Q .हेल्थ कार्ड कैसे बनाये?

हमारी वेबसाइट पर उसकी सम्पूर्ण जानकरी बताई है।

Conclusion

आपको मेरा Digital Health ID Card | हेल्थ कार्ड कैसे बनायें | Online Registration & Benefits बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये हमने Health id card kaise banaye, Health id card link

और Ayushman health card online apply से सम्बंधित जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य किसी खेत उत्पादन के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

Note

आपके पास one nation one health card online registration, हेल्थ कार्ड डाउनलोड या आयुष्मान हेल्थ कार्ड की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो दिए गए सवालों के जवाब आपको पता है। तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद।

इसके बारेमे भी पढ़िए –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *