\

Dairy Farming Loan | पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे

नमस्कार दोस्तों Dairy Farming Loan में आपका स्वागत है। आज हम पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करे की जानकारी बताने वाले है। हमारे देश में प्राचीन समय से Pashu palan होता है। और वर्तमान समय में जिस व्यक्ति को डेयरी फार्म शुरू एव संचालित करना चाहते हैं।,  मौजूदा फार्मों में सुधार करना चाहते हैं। उसको अब डेयरी फार्म व्यवसाय के लिए लोन दिया जाता है। आप भी अपने पशुओ के लिए अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। आप उस पैसो से एक नया माध्यम या बड़ी डेयरी इकाई स्थापित कर कर सकते है। 

Dairy Farming Loan

किसान उसके अलावा कई लोग डेयरी फार्म बिजनेस लोन मुख्य रूप से अपने डेयरी व्यवसायों को वित्तपोषित करने के लिए लेते है। उसमे किसानों को  डेयरी उत्पादों से संबंधित जानवरों की खरीद, फार्म निर्माण, दूध देने की मशीन, शेड निर्माण, डेयरी आइटम, कृषि उपकरण, भूसा कटर और उसके अलावा बहुत कुछ खरीद सकते है। अगर आप भी डेयरी फार्मिंग व्यवसाय के लिए उचित धन चाहते हैं। तो चलिए डेयरी व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के विभिन्न पहलुओं की आपको जानकारी बताते है।

सके बारेमे भी पढ़िए – जेड प्लांट कैसे उगाएं उसके फायदे और जानकारी

Purpose of Availing Dairy Farm Loan लोन प्राप्त करने का उद्देश्य

  • डेयरी संबंधित माल परिवहन सेवाएं
  • कोल्ड स्टोरेज बनाने लिए 
  • डेयरी के उपकरण, भूसा कटर खरीद 
  • नई डेयरी फार्म इकाई स्थापित करने
  • पहले से मौजूद डेयरी फार्म इकाई का विस्तार करने
  • छोटी डेयरी इकाइयों के लिए मल्च पशुओं की खरीद
  • डेयरी मार्केटिंग आउटलेट
  • मवेशी शेड का निर्माण, नवीनीकरण या विस्तार
  • बछड़ों के पालन, गीली घास गायों एव भैंसों के क्रॉसब्रीडिंग के लिए
  • दूध मशीनरी खरीद ने 
  • बल्क मिल्क चिलिंग यूनिट, दूध संग्रह और दूध वैन खरीदने
  • चारा उगाने और पूंजीगत जरूरतों के लिए 

Features And Benefits of Availing a Dairy Farm Loan लोन लेने की विशेषताएं और लाभ

डेयरी फार्म लोन प्राप्त करने की कुछ विशेषताएं एव लाभ हैं। 

डेयरी फार्म के ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए लाभ ले सकते हैं। 

दूध घर, दूध संग्रहकर्ता, फैलाव प्रणाली ढांचे का हिस्सा हैं। 

उसके लिए लोन राशि आधुनिकीकरण में मदद करती है।

कई ऋणदाता से लिए गए डेयरी फार्म ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क नहीं लेते हैं।

डेयरी फार्म लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया परेशानी मुक्त है। 

किसान डेयरी फार्मिंग लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

मगर उसके जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होता हैं। 

अगर किसान उसके मानदंडों को पूरा करता हैं, तो लोन आपके खाते में वितरित करदी जाती है।

डेयरी फार्म लोन की क्रिया बहुत तेज होती है। 

ऋण का लाभ उठाने के लाभों में से एक यह है कि आपको लंबी चुकौती अवधि का आनंद मिलता है।

उसकी पुनर्भुगतान अवधि 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होती है।

आप जो लोन प्राप्त करते हैं वह आपके डेयरी फार्म के कुल निवेश का 75% से 85% हो सकती है।

डेयरी फार्म लोन की ब्याज की दर बहुत कम होती है।

इसके बारेमे भी पढ़िए – मनी प्लांट पौधे की जानकारी

Dairy Farming Loan Eligibility पात्रता

डेयरी/पशुपालक किसान

किसान 

स्वयं सहायता ग्रुप (SHG)

प्राइवेट कंपनी 

FPO

एमएसएमई 

सेक्शन 8 कंपनी 

Government Schemes for Animal Husbandry योजनाए

पशुधन बीमा योजना

प्रधानमंत्री कामधेनु योजना

डेयरी विकास कार्ड योजना

चारा और चारा विकास योजना

मधुमक्खी पालन वित्तपोषण योजना

भेड़-बकरी पालन वित्तपोषण योजना

मुर्गीपालन योजना

रेशम उत्पादन योजना

दुधारू पशुओं हेतु वित्तपोषण योजना

मत्स्य विकास हेतु योजना

इसके बारेमे भी पढ़िए – बांस की खेती करने की संपूर्ण जानकारी

Dairy Farming Loan Apply to Bank

अगर किसान अपने पौल्ट्री लेयर फ़ार्मिंग, दुधारू पशुपालन, पौल्ट्री ब्राइलर फ़ार्मिंग, बकरी पालन, सूअर पालन, भेड़ पालन और खरगोश पालन के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है। तो उसको बैंक में पशुपालन के लिए आवेदन करना होता है। उसमे आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की शाखा से प्राप्त करके उसमे आपकी सही एव अच्छे से जानकारी भरकर बैंक की शाखा में जमा करना होता है।

अगर आपकी जानकारी एव पात्रता सभी होती है। तो आपका पशुपालन लोन मंजूर होता है। उसके पश्यात बैंक आपको लोन राशि आपके खाते में जमा करदेते है। एक बा लोन का उपयोग हो जाने के पश्यात बैंक के अधिकारियो से आपके लोन से किये कार्य का निरक्षण होता है। अगर लोन का उपयोग दूसरी जगह किया तो कार्यवाही भी होती है। 

Document दस्तावेज़ या ज़रूरी कागज़ात

आवेदन फॉर्म

पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस 

एड्रेस प्रूफ

प्रोजेक्ट रिपोर्ट

कृषि भूमि/खेती का प्रमाण

इसके बारेमे भी पढ़िए – आलू की उन्नत खेती कैसे करें जानकारी

Banks Of Fering Dairy Farming Loan बैंक

एक्सिस बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एचडीएफसी बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

बैंक ऑफ़ बरोदा

लोन राशि

गायों खरीद करने के लिए 40,800

भैंस खरीद करने के लिए 60,000

भेड़ और बकरी खरीद करने के लिए 4,000

मुर्गी पालन के लिए 700

इसके बारेमे भी पढ़िए – लहसुन खेती कैसे करें उसकी संपूर्ण जानकारी एवं फायदे

Dairy Farming Loan in Hindi Video

Interesting Fact

  • भारत में खेती के साथ पशुपालन भी खेती का अभिन्न अंग है। 
  • किसानों के लिए पशुपालन मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। 
  • पशुपालन में आज कई नई वैज्ञानिक पद्धतियां विकसित हो गई हैं। 
  • पशुपालन की लोन में कुछ सब्सिडी दी जाती है।
  • पशु खरीदी और डेयरी ईकाई स्थापित करने लाखो रुपए लोन दिया जाता है।
  • डेयरी व्यवसाय में 12 लाख ऋण और 50 % सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
  • भारत में पशुपालन के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है।
  • भारत में किसानो को खेती के साथ पशुपालन आमदनी का बेहतरीन विकल्प है।
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए पशुपालन की लोन एक वरदान है। 

FAQ

Q .पशुपालन के लिए लोन कैसे मिलेगा?

पशुपालन लोन के लिए बैंक द्वारा अपेक्षित दस्तावेज़ के साथ आवेदन फॉर्म भरना होता है। 

Q .पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एव बैंक ऑफ़ बरोदा

Q .पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। 

Q .पशु किसान क्रेडिट योजना क्या है?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से पशुपालक को प्रति गाय 40783 एव प्रति भैंस 60249 रुपये का कर्ज मिलेगा। 

Q .भैंस लोन कैसे ले 2022?

भैंस लोन के लिए बैंक द्वारा अपेक्षित दस्तावेज़ के साथ आवेदन फॉर्म भरना होता है। 

Q .क्या मुझे डेयरी फार्मिंग के लिए लोन मिल सकता है?

हा

Q .डेयरी फार्म लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

सभी बैंक

Q .मैं एक छोटा डेयरी फार्म कैसे शुरू करूं?

आप उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद डेयरी फार्म शुरू कर सकते है। 

Q .पशुपालन के लिए कितना लोन मिल सकता है?

पशुपालन के लिए 12 लाख रुपए लोन उसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी।

Conclusion

आपको मेरा Dairy Farming Loan लेना कैसे है बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये हमने Dairy farm loan online apply, Pashupalan loan yojana और Buffalo loan scheme से सम्बंधित जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य किसी खेत उत्पादन के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

Note

आपके पास Sbi dairy loan या Mudra loan for dairy farm की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो दिए गए सवालों के जवाब आपको पता है। तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद।

Google Search

Pashu palan loan, Loan for dairy farming in haryana, Dairy farming project report bank loan, Allied meaning in hindi, Poultry farm near me, Poultry meaning, Dairy farm loan interest rate, Pmegp loan for dairy farming, Govt loan for dairy farming, Dairy farm loan online application nabard, Canara bank dairy loan, Interest free loan for dairy farm

पशुपालन लोन 2020 बिहार ऑनलाइन आवेदन, पशुपालन लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, प्रधानमंत्री पशुपालन योजना 2020, SBI पशुपालन लोन, पशुपालन लोन UP, नाबार्ड पशुपालन लोन योजना, पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई, पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई bihar, पशुपालन लोन मध्यप्रदेश 2022, बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन, पशुपालन लोन 2022 बिहार ऑनलाइन आवेदन

इसके बारेमे भी पढ़िए पॉली हाउस में खेती करने की पूरी जानकारी एवं फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *